हिंदी

पाक में "फेसबुक" बैन

10:28 AM nehal sagheer 0 Comments

पाकिस्तान में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। बुधवार को लाहौर हाइकोर्ट की ओर से इस साइट को बंद करने के आदेश सरकार को दिए गए थे। इस आदेश पर तत्काल अमल करते हुए पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी ने सभी इंटरनेट ऑपरेटर्स को जल्द से जल्द फेसबुक बंद करने के फरमान जारी कर दिए।ज्ञातव्य है कि मोहम्मद साहब पर ऑनलाइन कार्टून प्रतियोगिता को रोकने से संबंघित जनहित याचिका के जवाब में बुधवार को हाईकोर्ट ने इस साइट को अस्थाई रूप से बंद किए जाने का आदेश सरकार को दिया था।फेसबुक पर इस तरह की प्रतियोगिता के खिलाफ लाहौर हाई कोर्ट में इस्लामिक लॉयर फोरम के अध्यक्ष अजहर सिद्धीकी ने जनहित याचिका दायर की थी। सिद्धीकी के अनुसार अदालत ने सरकार को निर्देश दिए है कि देश में 31 मई से पहले तक फेसबुक पर अस्थाई रूप से बैन लगाया जाए। सिद्धीकी के अनुसार कोर्ट ने विदेश मंत्रालय कोे भी इस बात का पता लगाने के लिए कहा है कि इस तरह के विवादास्पद कॉम्पिटिशन क्यों आयोजित किए जाते हैं।अदालत के हुक्म के बाद पाकिस्तान टेलिकॉम अथॉर्टी ने सभी इंटरनेट ऑपरेटरों से फेसबुक पर शीघ्र ही 31 मई तक बैन लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद बुधवार दोपहर से ही पाकिस्तानी नेट यूजर्स के लिए फेसबुक उपलब्ध नहीं हो पाई। लेकिन कुछ यूजर्स स्मार्टफोन के जरिए फेसबुक को लॉग इन करने में कामयाब रहे। टेलिकॉम कंपनी नयाटेल के सीईओ वहाज-अस सिराज के मुताबिक पाकिस्तान में फेसबुक को चाहने वालों की तादात बड़ी संख्या में है। खासकर युवाओं में इस साइट को लेकर खासा क्रेज है। ऎसे में फेसबुक पर प्रतिबंध से पाकिस्तानी युवाओं में काफी रोष हो सकता है। सिराज ने कहा कि अदालत कार्टून प्रतियोगिता वाले खास यूआरएल एड्रेस को बंद करवा सकती थी लेकिन पूरी वेबसाइट पर बैन लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि साल 2006 में भी डेनमार्क के कार्टूनिस्ट द्वारा मोहम्मद साहब का कार्टून जारी किए जाने पर खासा बवाल हुआ था।

0 comments: